चन्दौली अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज शहर से लेकर गांव तक पटवा समाज को दिलायेगा पहचान
कानपुर में आयोजित पटवा समाज के कार्यक्रम में अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा सहित अन्य स्वजाति नेता
चंदौली कानुपर स्थित पटवा मेट्रोमोनियल के तत्वाधान में रविवार को सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा सहित स्वजाति नेता काफी संख्या में मौजूद रहे। इस दौरान समाज की बेटीयों की शिक्षा के साथ आत्मर्निभर और समाज को पहचान दिलाने का संकल्प दोहराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बस्ती के प्रमुख समाजसेवी उमाशंकर पटवा ने किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष माता प्रसाद पटवा और आलोक पटवा सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार रखा।
अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के राष्ट्रीय महासचिव आकाश पटवा ने कहा कि कानुपर के पंकज पटवा की ओर से लगातार समाज की बेटियों के लिये किया जा रहा सामाजिक कार्य अति सराहनी और मिशाल है। कानुपर शहर से लेकर आसपास जिलेा में पटवा समाज का अलख जगाया है। उन्होंने कहा कि पटवा समाज को पूरे देश में हक और सम्मान के लिये अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज कटिवद्ध है। जरूरत पड़ी तो सड़क से लेकर विधान सभा तक आन्दोलन करेगा।वही अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष माता प्रसाद पटवा ने कहा कि पटवा समाज के लोग समाज की पहचान दिलाने के लिये तैयार है। पटवा समाज को अपने हक के लिये एकजुट होने की जरूरत है।अंत में कार्यक्रम के अध्यक्षता उमाशंकर पटवा प्रमुख समाजसेवी बस्ती ने कहा कि पटवा समाज की पहचान के लिये हर संघर्ष के लिये तैयार है। स्वजाति भाईयों को एकजुट होकर संगठन को मजबूतर करने की अपील किया।इसके पूर्व अतिथियों को पटवा मेट्रोमोनी के संरक्षक पंकज पटवा ने स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।इस मौके पर आयोजक पंकज पटवा,प्रदेश अध्यक्ष माता प्रसाद देववंशी,पटवा वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक पटवा,अम्बर पटवा, गजराज पटवा, नवीन प्रसाद पटवा,राजकुमार पटवा, जय नारायण पटवा, काशीनाथ पटवा सहित समाज के वरिष्ठ समाजसेवी और भारी संख्या में महिलायें मौजूद रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें