पयेजल की पाइप फटने से सड़क पर तैर रहा पीने का पानी - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 15 सितंबर 2024

पयेजल की पाइप फटने से सड़क पर तैर रहा पीने का पानी


रिपोर्टर/अमित कुमार

संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा की तैयारी शुरू

सकलडीहा पृतपक्ष के अवसर पर ईटवा गांव के श्रीपत ब्रम्हबाबा मंदिर के समीप 17 सितम्बर से संगीतमय श्रीमद भागवत कथा की तैयारी तेज कर दिया गया है। कार्यक्रम आयोजक सुरेन्द्र पांडेय ने बताया कि बृदावन धाम के कथा व्यास ब्रिजेश मिश्रा जी महाराज के माध्यम से एक सप्ताह भागवत कथा सुनाया जायेगा। जिसकी तैयारी तेज कर दिय गया है।



दो माह से सकलडीहा इटवा गांव में जलनिगम की आपूर्ति ठप

सकलडीहा। बीते दो माह से जल निगम की पेयजल आपूर्ति ईटवा गांव में ठप है। आरोप है कि बीते दिनों ईटवा गांव के मुख्य मार्ग पर दो जगह पाइप क्षतिग्रस्त होगया था। क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत के बजाय एक जगह से पाइप का साकिट लगाकर बंद कर दिया गया। जल जीवन मिशन के तहत पेयजल आपूर्ति शुरू कराने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद भी पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं होने पर उपभोक्ता परेशान है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages