रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा विकास खण्ड के फेसुडा गांव स्थित महादेव महेंद्र महाविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के जयंती पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
मुख्य अतिथि भानु प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता को लेकर गंभीर है। उनके आवाहन पर स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है।साफ-सफाई के बिना स्वस्थ जीवन की कल्पना नही की जा सकती। इसलिए हम सभी को स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखते हुए दुसरो को भी जागरूक करना है।ताकि इस मुहिम से अधिक से अधिक लोग जुड़े। भानु प्रताप ने कहा कि स्वच्छ भारत से ही स्वस्थ भारत होगा।इस मौके पर प्रबंधक अजित प्रताप सिंह,भइया लाल आदि शिक्षक और छात्रायें मौजूद रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें