रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा तहसील मुख्यालय और सकलडीहा पी0जी0 कॉलेज सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक व स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें शिक्षकों के साथ छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़कर स्वच्छता का संदेश दिया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एसडीएम अनुपम मिश्रा व तहसीलदार अजीत सिंह ने कहा कि स्वच्छता जीवन का मूल आधार है। स्वच्छता जीवन और समाज में खुशहाली लाती है।वही प्राचार्य प्रो. प्रदीप कुमार पांडेय और डायट प्राचार्य विकायल भारती ने कहा कि जिस देश के प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री स्वंय स्वच्छता अभियान के तहत लोगों को प्रेरित करते है। यह भारतवासियों का सौभाग्य है।इसके पूर्व में खंड विकास कार्यालय में बीडीओ अजीत कुमार सिंह और ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह ने महात्मा गांधी के तैल चित्र पर माल्यापर्ण करते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने के लिये प्रेरित किया।इस दौरान सकलडीहा पीजी कॉलेज में शिक्षकों के साथ छात्रों ने कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।अंत में महाविद्यालय के सभागार में महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादूर शास्त्री के शैक्षिक एवं अंत्योदय विचार पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसपर वक्ताओं ने कहा कि गांधी एक नाम नहीं, बल्कि सत्य और अहिंसा के पर्याय हैं।इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर जितेंद्र यादव,श्याम लाल सिंह यादव,डॉ0 अनिल कुमार तिवारी,डॉक्टर अजय कुमार सिंह यादव, डाक्टर अमन मिश्रा, प्रोफेसर विजेंदर सिंह, प्रोफेसर दयानिधि सिंह यादव,डा0पवन ओझा आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें