अखिलेश अग्रहरी को एजुकेशन आइकॉन आफ द ईयर अवार्ड से किया गया सम्मानित - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024

अखिलेश अग्रहरी को एजुकेशन आइकॉन आफ द ईयर अवार्ड से किया गया सम्मानित

रिपोर्टर/अमित कुमार

सकलडीहा चन्दौली जनपद के लिए गौरव का क्षण रहा है जब लखनऊ में आयोजित एड्युलीडर समिट एंड अवार्ड्स में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह और बेसिक शिक्षा सचिव उत्तर प्रदेश शासन की उपस्थिति में बृजनंदनी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के निदेशक डॉ0 अखिलेश अग्रहरी को एजुकेशन आइकन ऑफ द ईयर 2024 चुना गया।जानकारी के अनुसार डॉ0 अग्रहरी ये अवॉर्ड पाने वाले जनपद चन्दौली के प्रथम व्यक्ति है।यह अवॉर्ड उनके प्रतिनिधि प्रियेश कुमार नायर ने लखनऊ में सम्मानित अतिथियों से प्राप्त किया और जनपद चंदौली पहुचकर डॉ0 अग्रहरी को सौंपा।इस दौरान मौके पर उपस्थिति सभी लोगों ने भी डॉ0 अखिलेश अग्रहरी को बधाई दी और जनपद के लिए गर्व करने की बात कही। डॉ0 अग्रहरी के साथ ही साथ बृजनंदनी कॉन्वेंट स्कूल की प्रिंसीपल दीपानिता चक्रवर्ती को बेस्ट प्रिंसिपल का अवॉर्ड प्राप्त हुआ।डॉ0 अग्रहरी ने कहा कि यह अवार्ड पूरे समूह के मेहनत का नतीजा है।हम आगे भी और कई सारे कीर्तिमान स्थापित करेंगे।इस अवसर पर डा0 सोनम, डॉ0 आशुतोष कुमार त्रिपाठी, प्रेम पाल, सतेंद्र यादव,अनिल कुमार, आलोक कुमार सिंह, मीरा पाल,कुमकुम सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages