रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा प्रदेश सरकार ने धनतेरस और दिवाली को देखते हुए दिवाली से पूर्व वेतन और मानदेय दिलाने का निर्देश दिया है। जिसके तहत कई विभाग के कर्मचारियों को भुगतान भी होगया है। वही सकलडीहा सहित पूरे जिले के रोजगार सेवकों को दिवाली तो दूर बीते 6 माह से मानदेय नही मिलने पर मायूसी है। रोजगार सेवकों के सामने दिवाली त्योहार को लेकर उदासी है। जिला प्रशासन से मानदेय का भुगतान दिलाने की मांग किया है।
सकलडीहा विकास खंड में कुल 104 गांव सभा में 68 रोजगार सेवक कार्यरत है। जनपद के नौ ब्लॉक में कुल 502 रोजगार सेवक कार्यरत है। रोजगार सेवकों ने आरोप लगाया कि बीते साल दिवाली पर भी अक्तूबर और नंवबर का मानदेय नही मिलने से दिवाली का त्योहार फीका हो गया था। इस बार भी जून माह से अक्तूबर तक रोजगार सेवकों को मानदेय नही मिलने से मायूसी है। जबकि शासन की ओर से हर विभाग को दिवाली से पूर्व मानदेय व वेतन देने का निर्देश है।रोजगार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष भवेश त्रिपाठी ने बताया कि रोजगार सेवक दो दो तीन तीन गांव में प्रतिदिन सुबह से लेकर शाम तक शासन के मंशा के अनुरूप कार्य कर रहे है। इसके बाद भी दिवाली पर मानदेय का भुगतान नही होने पर रोजगार सेवकों में मायूसी छाया हुआ है। जिला प्रशासन से दिवाली से पूर्व मानदेय दिलाने की मांग किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें