रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा तहसील क्षेत्र के बरूईपुर त्रिपाठ गांव में मंगलवार को धनतेरस के अवसर पर कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के नामी गिरामी पहलवानों ने अपने कला कौशल का प्रदर्शन दिखाया। दंगल में कुल 35 जोड़ी कुश्ती हुई । जिसमें 5 जोड़ी कुश्ती फाइनल हुई शेष कुश्ती बराबरी पर छुटी। दंगल के आयोजक शुकुरुला पहलवान (नागा बाबा) ने बताया कि इस दंगल बीते 55 साल से कराया जा रहा है।
कुश्ती प्रतियोगिता में संदीप रानेपुर ,सूरज बनारस, किशन मुगलसराय ,रोहित बेलवानी, मोनू रेउसा आकाश रामनगर, इम्तियाज सरसा चंदन मिलवानी, धर्मेंद्र बेलवानी सनी मुगलसराय की में कुश्ती फाइनल हुई। वही अंकित बेलवानी भटरियां, शरद रेवसा रवि यादव छोटू सराय, धीरज यादव भटरियां असित बेलवानी, अनिल मुगलसराय विदासू गया सेठ, विकास रानेपुर अनिल भोपोली, धीरज यादव भटरियां कुतुल पाल बासनी, विकास मिश्रा वरगा अभिषेक गयाशेठ, मंटू बेलवानी शमशेर चकिया के बीच काफी रोमांच भरी कुश्ती हुई ।जिसमें दर्शकों ने खूब तालियां बजाई यह कुश्ती दस हजार रूपये ईनाम में हुई जो की कुश्ती बराबरी पर रही। रेफरी का कार्य उषा कांत पहलवान व इंदु कांत पहलवान ने किया। संचालन राजेंद्र उपाध्याय व मुरारी प्रधान ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें