रिपोर्टर/अमित कुमार
सकलडीहा भोजापुर डॉक्टर आंबेडकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दीवाली व धनतेरस पर्व के उपलक्ष्य में मंगलवार को विद्यालय कैम्पस में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ रंगोली प्रतियोगिता का समापन किया गया।बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त कमिश्नर आर0के0 प्रसाद ने छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।
मुख्य अतिथि सेवानृवित्त कमिश्नर आर के प्रसाद ने कहा कि रंगोली,सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद से बच्चो का स्वास्थ्य व शारीरिक विकास के लिए काफी लाभप्रद है ।इससे बच्चों का शरीर ही नहीं मस्तिष्क व दिमाग भी तेज होता है। इस दौरान रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ब्लू हाऊस रहा।जिसमे विद्यालय की ज्योति कुमारी,साक्षी गुप्ता,जागृति यादव,अंकिता यादव,व श्रेया राय विजेता रही।इस दौरान दूसरे स्थान पर ग्रीन हाऊस से सोनी सिंह, संजना कुमारी,आकांक्षा राय,खुशी, अंशिका,सुमन विजेता रही।
वही तीसरे स्थान पर एलो हाऊस से मानसी प्रकाश,निभा जायसवाल,उन्नति,सिमरन,प्रीति यादव,व जोया विजेता रही।चौथे स्थान पर रेड हाऊस से संजना गुप्ता,गरिमा मौर्या,पायल कुमारी,सुहेल अंसारी व अजय विश्वकर्मा विजेता रहे।सभी विजेताओं को प्रमाण व मेडल मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक पूर्व सेवानिवृत्त डिप्टी कमिश्नर श्री राम कुमार प्रसाद व प्रधानाचार्य रवि कुमार ने पूरे विद्यालय परिषद के तरफ से सभी छात्र छात्राओं के साथ ही उनके अभिभावकों की भी खूब भूरी भूरी सराहना किया। कहा कि आज इन बच्चो के कार्यक्रम में विद्यालय ही नही वल्कि परिजनों के सहयोग से छात्र व छात्राओ में निखार देखने को मिल रहा है। इस मौके पर शिक्षिका लीलावती पांडेय ,चिंता देवी, किरण देवी,संदीप कुमार,उदय प्रताप, रमेश कुमार,राजीव यादव,आंनद कुमार,पंकज यादव,व अमित गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें