रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा प्रांतीय चिकित्सा संघ जनपद चंदौली का चुनाव आगामी 6 जनवरी को होगा। इसको लेकर सरगर्मी तेज होगया है। मंगलवार को देर शाम तक अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर कुल 11 लोगों ने नामांकन किया है। चुनाव अधिकारी डा0 गुलाब वर्मा और डा0 एके दूबे की ओर से 27 दिसम्बर को नाम वापसी और 30 दिसम्बर को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल के बाद 6 जनवरी को सुबह दस बजे से 3 बजे तक सीएमओ कार्यालय में चुनाव और मतगणना व परिणाम की घोषणा किया जायेगा।
प्रांतीय चिकित्सा संघ की जिला ईकाई शाखा का नामांकन को लेकर काफी गहमागहमी रहा।मंगलवार को देर शाम तक अध्यक्ष पद पर डा0 संजय यादव,डा0संजय पटेल, डा0मुन्ना राम, डा0जेपी गुप्ता ने नामांकन किया। इसके बाद उपाध्यक्ष पद के लिये डा0रविकांत, डा0संजय कुमार सचिव पद पर डा0देवेश पांडेय, डा0हीरालाल सिंह और कोषाध्यक्ष के लिये डा0 प्रदीप पांडेय व एडीटर पर डा0कौशल कुमार ने नामांकन किया।अंत में केन्द्रीय कार्यारिणी सदस्य पद पर डा0उग्रसेन ने नामांकन किया।चुनाव अधिकारी डा0 गुलाब वर्मा और डा0 एके दूबे ने बताया कि नाम वापसी और नामांकन पत्रों की जांच होने के बाद सीएमओ कार्यालय में 6 जनवरी को सुबह दस बजे से तीन बजे तक चुनाव व परिणाम की घोषणा किया जायेगा। इस मौके पर डा0संजय यादव, डा0 रविकांत सिंह, डा0देवेश पांडेय, डा0उग्रसेन, डा0बीके प्रसाद, डा0संदीप गौतम, डा0 नीलेश मालवीय मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें