रिपोर्टर/अमित कुमार
सकलडीहा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर मंगलवार को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिवस महोत्सव के रूप में मनाया गया। डायट के प्रशिक्षण कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य विकायल भारती ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर अटल बिहारी वाजपेई जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन कर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य विकायल भारती ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी भारतीय राजनीति के प्रखर वक्ता, सुशासन, आधुनिक प्रौद्योगिकी, परमाणविक विकास के पक्षधर थे इनकी जीवन साधना प्रशिक्षुओं के लिए प्रेरणास्रोत है। कार्यक्रम के दौरान मां यमुना गर्ल्स कॉलेज आफ एजुकेशन की विभागाध्यक्ष श्रीमती अर्चना दुबे व अजय कुमार यादव के साथ ही डायट प्रवक्ता प्रवीण कुमार राय, बिजेन्द्र भारती, डॉ0 जितेन्द्र सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वैश्य सिद्दीकी द्वारा किया गया। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश,लखनऊ के निर्देश के क्रम में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिवस महोत्सव कार्यक्रम 18 दिसंबर से 25 दिसंबर की अवधि में प्रदेश के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में मनाया जा रहा है । इसके अंतर्गत अटल के सुशासन, राजनीतिक योगदान पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर दिव्यांशु मिश्रा, पूजा, सोनम, सौरभ, रेनू, खुशबू , अरीशा तकी इत्यादि प्रशिक्षुओं ने बाजपेई जी के प्रति अपने विचार प्रकट किये । अंत में डायट प्रवक्ता प्रवीण कुमार राय द्वारा कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार प्रकट किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें