रिपोर्टर/अमित कुमार। सकलडीहा तहसील स्थित आपूर्ति कार्यालय पर सुविधा शुल्क लेकर राशन कार्ड बनाने का आरोप लगा है। जबकि वास्तविक रूप से जरूरतमंद को विभिन्न दस्तावेज के लिए परेशान करने की बात कही जा रही है। ग्रामीणों ने विभागीय कर्मचारियों की मनमानी का जांच कराये जाने की मांग किया है।
ओरवा ग्राम पंचायत के काधी गांव निवासी भैयालाल राजभर ने आरोप लगाते हुए कहा कि राशन कार्ड बनवाने के लिए 7 माह से आपूर्ति कार्यालय का चक्कर लगा रहे है। लेकिन पूर्ति निरीक्षक पोर्टल न खुलने की बात कह वापस कर दे रहे है। जबकि एक सप्ताह के भीतर अमिलाई ग्राम पंचायत में तीन राशन कार्ड बनाया गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अन्य गावों में राशन कार्ड बनाया जा रहा है। जबकि ओरवा सहित कई गांव के लोग राशन कार्ड का सभी साक्ष्य और ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी चक्कर लगाने के लिये मजबूर है। ।इस संबंध में एसडीएम अनुपम मिश्रा का कहना है कि अगर ऐसा है तो यह गंभीर विषय है। मामले की जांच कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें