रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा प्रदेश सरकार जहां महिलाओ की सुरक्षा और सम्मान को लेकर कटिवद्ध है। वही दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें की पहल पर सकलडीहा कोतवाली पुलिस बीते एक माह से सकलडीहा पीजी कॉलेज की छात्राओं को कानून का पाठ की जानकारी देने में जुटी है। कोतवाल के इस पहल का महाविद्यालय प्रशासन सहित छात्रों ने सराहा है।
गांव से लेकर कस्बा में महिलाओं से लेकर छात्र और परिवार के लोग कानून की जानकारी नहीं होने पर गुमराह और परेशान होते है। ऐसे में कोतवाली पुलिस बीते एक माह से सकलडीहा पीजी कॉलेज की छात्राओं को हर दिन कानून की धाराओं के साथ मुख्यमंत्री हेल्प लाइन सहित अन्य नंबर को जानकारी और सुरक्षा के प्रति सचेत कर रहे है। इससे छात्राओं में कानून का ज्ञान और कानून के प्रति जिज्ञासा भी बढ़ रहा है। छात्राओं को आत्म सुरक्षा, महिला उत्पीड़न और डिजिटल ऑन लाइन फार्ड से भी सचेत कर रही है।
जिससे गांव की बेटिया अननोन नंबर के चक्कर में फस कर गुमराह न हो इसके साथ ही सोशल मिडिया के प्रति भी जागरूक कर रही है। इस बाबत केातवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि सोशल मिडिया और ऑनलाइन फार्ड को देखते हुए छात्राओं को जागरूक और कानून की जानकारी दी जा रही है। जिससे भविष्य में छात्रायें अपनी सम्मान और सुरक्षा के प्रति सचेत रहे। इस मौके पर महिला दरोगा गुड़िया यादव सहित अन्य रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें