रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा डा.भीम राव आम्बेडकर के खिलाफ गृहमंत्री के बयान को लेकर पूरे देश में विरोध जुलूस और आक्रोश सभा किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को भाकपा माले की ओर से विरोध जुलूस निकालकर केन्द्रीय गृह मंत्री के खिलाफ भड़ास निकाला।अंत में भाकपा माले नेताओं ने बाबा साहब के प्रतिमा पर पहुंचकर माल्यापर्ण किया। गृहमंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया।
भाकपा माले के श्रवण कुशवाहा ने कहा कि भाजपा और आरएसएस बाबा साहब का अपमान पहले से करती आ रही है। गृह मंत्री ने संसद भवन में जिस तरह से बाबा साहब का अपमान किया। वह शोषित,वंचित,किसान,मजदूर,दलित, पिछड़ों पर कुठाराघात है। बाबा साहब ने हमे बोलने की आजादी दी। करोड़ो देशवासी बाबा साहब को आदर्श और प्रेरणाश्रोत मानते है।
इस तरह की अपमानजनक सतही टिप्पणी कर वंचित,शोषित का अपमान किया गया। बाबा साहब को भाजपा एक जाति में बांटकर उनका कद छोटा करना चाहती है। गृह मंत्री पर इसको लेकर कार्रवाई होनी चहिए। इस मौके पर विरोध जताने वालों में श्रवण कुशवाहा,शशिकांत सिंह,धर्मेंद्र मौर्य,इंद्रजीत मौर्य,रमेश राय,उमानाथ चौहान,श्यामदेवी,प्रमिला मौर्य,तूफानी गोंड रहे सहित अन्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें