रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा कस्बा स्थित चंदा ड्रेन की पुलिया सकरा कर पाइप लगाने पर क्षेत्र के किसानों में भारी आक्रोश है। किसानों ने कार्यदायी संस्था की मनमानी को लेकर विरोध जताया।किसानों का आरोप है हजारों एकड़ खेतो का पानी इसी ड्रेन से निकलता है। इसमे पाइप लगाने से पानी नही निकल पाएगा और फसल डूब कर बर्बाद हो जाएगी।किसानों ने कार्यदाई संस्था से पुलिया की चौड़ाई बढ़ाने की मांग किया है।
चन्दौली से सैदपुर तक सड़क चौड़ीकरण कर नव निर्माण किया जा रहा है। इस दौरान सड़क पर पड़ने वाले पुलिया को तोड़ कर बनाया जा रहा है। इसी तरह कस्बा के चन्दौली मार्ग पर एक निजी हास्पिटल के पास से चंदा ड्रेन निकली है।
किसानों का आरोप है कि इस ड्रेन से घरचित सहित आधा दर्जन गांवों के खेतों का पानी निकलता है।लेकिन सड़क चौड़ीकरण कर रही कार्यदाई संस्था पहले से पुलिया सकरा कर उसमें पाइप लगा रही है। जिससे कि बरसात के दिनों में पानी नही निकल पायेगा और धान की फसल जलमग्न होने के कारण नष्ट हो जाएगी। किसानों ने कार्यदाई संस्था के खिलाफ विरोध जताते हुए जिलाधिकारी से पुलिया की चढ़ाई बढ़ाने की मांग किया है। विरोध जताने वालों में किसान नेता रामअवतार सिंह,अरबिंद सिंह (गणेश),बिपिन सिंह,सुरेश यादव, मंगल चौहान,दुक्खू शर्मा,भोला तिवारी, राजेन्द्र मौर्या,राजलाल राम, सोनू सहित बड़ी संख्या में किसान रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें