राष्ट्रहित में मतदाता बनना और मतदान करना गौरव का पल: प्राचार्य 0जागरूकता - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 26 जनवरी 2025

राष्ट्रहित में मतदाता बनना और मतदान करना गौरव का पल: प्राचार्य 0जागरूकता

रिपोर्टर/अमित कुमार

सकलडीहा 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर डायट और सकलडीहा पीजी कॉलेज सहित विभिन्न शिक्षण संस्थान और कार्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूली बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। वही विद्यालय और प्रशिक्षण संस्थानों पर गोष्ठी के माध्यम से लोगों को मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय नईबाजार में सहायक अध्यापक अरूण कुमार रत्नाकर के नेतृत्व में बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाला।इसके पूर्व मतदाता जागरूकता संबंधी नारे, स्लोगन और चित्रकला ,निबंध आदि की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।सहायक अध्यापक अरुण रत्नाकर ने बताया कि वोट,लोकतंत्र को मजबूत  और बेहतर बनाता है, हमें हर प्रकार के निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।वही डायट पर प्राचार्य विकायल भारती के नेतृत्व में स्काउट गाइड प्रशिक्षुओं द्वारा वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरुर डालेंगे,हम सब ने ठाना है वोट को डालने जाना है ,सभी करे मतदान सही करें मतदान, मतदान प्यारे भूल न जाना लोकतंत्र की गले लगाना ,आदि नारो के साथ प्रभात फेरी निकाली गई।वही सकलडीहा पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि राष्ट्रहित में मतदान जरूरी है।इस मौके पर उप प्राचार्य प्रोफेसर दयानिधि सिंह यादव प्रोफेसर उदयशंकर झा,यज्ञनाथ पांडेय,श्यामलाल सिंह यादव,जिला स्काउट मास्टर जय प्रकाश रावत,प्रधानाध्यापक चंद्रमौली  दीक्षित, प्रशांत कुमार ,ज्योति भारद्वाज, मृत्युंजय सहित अन्य मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages