नाला निर्माण के कारण सड़क पर बह रहा नाबदान का पानी समस्या - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 26 जनवरी 2025

नाला निर्माण के कारण सड़क पर बह रहा नाबदान का पानी समस्या

रिपोर्टर/अमित कुमार

सकलडीहा सकलडीहा कस्बा और नागेपुर में  सकरा नाला और नियमति साफ सफाई नहीं होने के कारण कस्बावासियों के लिये जलभरॉव की प्रमुख समस्या बनी हुई है। बरसात के दिनों में सड़क से लेकर दुकान तक पानी भर जाता है। कस्बावासियों की समस्या को लेकर ग्राम सभा नागेपुर और सकलडीहा की ओर से नाला निर्माण और सीवर पाइप लगाने का कार्य कराया जा रहा है। नाला निर्माण को लेकर जगह जगह नाला को बांध देने से सड़क पर नाबदान का पानी बह रहा है। जिसके कारण आवागमन में काफी समस्या हो रहा है। व्यापारियों ने समस्या से निजात दिलाने की मांग उठाया है।

सकलडीहा कस्बा में लाखों रूपये खर्च करके सीवर पाइप डालने का कार्य बीते तीन माह से किया जा रहा है। सीवर पाइप लगने के बाद भी जगह जगह चैंबर नही लगाया गया है। जिसके कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। मिट्टी की ढ़ेर सड़क पर छोड़ देने से आवागमन की समस्या हो रही है। वही नागेपुर में नाला सकरा होने के कारण ग्राम सभा की ओर से सीओ कार्यालय से लेकर तहसील तक नाला की उंचाई बढ़ाया जा रहा है। जिसके कारण नाला को बांध दिया गया है। इससे नाबदान का पानी सड़क पर बह रहा है। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि नाला की उंचाई के साथ चौड़ाई बढ़ाया जाता तो जलभरॉव की समस्या नहीं होती। आये दिन जलभरॉव की समस्या से कस्बावासी को जूझना पड़ता है। वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र यादव ने बताया कि नाला निर्माण कार्य होने के कारण सड़क पर जलभरॉव की स्थिती होगयी है। शीध्र ही समस्या को दूर करा दिया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages