रिपोर्टर/अमित कुमार
सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र भोजापुर के समीप असंतुलित टोटो होने जाने से टोटो चालक विनोद कुमार 24 वर्ष पुत्र स्वर्गीय छोटू निवासी संघति रविवार को दोपहर अपने निजी टोटो से संघति से अमणा गांव जाते समय भोजापुर के समीप टोटो असन्तुलित हो जाने से टोटो पलट गई वही चालक विनोद गिर कर बुरी तरह घायल हो गया घटना स्थल पर जुटी भीड़ की मदद से घायल को 108 एम्बुलेंस से सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए भर्ती कराया गया वही चिकित्सक बीके प्रसाद ने प्राथमिक इलाज के दौरान घायल को जिलाअस्पताल पर रेफर कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें