नईबाजार में एसडीएम ने छापा मारकर क्लीनिक कराया सीज,हड़कंप - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 11 जनवरी 2025

नईबाजार में एसडीएम ने छापा मारकर क्लीनिक कराया सीज,हड़कंप

रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा क्षेत्र के नई बाजार में लम्बे समय से एक चर्चित क्लीनिक पर शनिवार को एसडीएम अनुपम मिश्रा और सीएचसी अधीक्षक डा.संजय यादव ने पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी किया।  क्लीनिक में बगैर परमिशन मरीजों को भर्ती सहित अन्य दवा बनाये जाने का आरोप है। एसडीएम अनुपम मिश्रा के निर्देश पर क्लीनिक को सीज कर दिया गया है। संयुक्त टीम की इस कार्रवाई से खलबली मची हुई है। 
इस मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही।
नई बाजार में दशकों से एक चर्चित क्लिनिक हास्पीटल के रूप में संचालित हो रहा था। यहां पर आसपास गांव के साथ गैर जनपद और प्रांत बिहार से लोग इलाज कराने आते है। आरोप है कि क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन कराकर बकायदा हास्पीटल संचालित करते थे। यहां पर मरीजों को भर्ती से लेकर स्वंय दवा बनाकर दिया जाता था। यहां पर लकवा पैरालिसिस सहित अन्य गंभीर बिमारियों का इलाज करने का आरोप है। ग्रामीणों की शिकायत पर शनिवार को एसडीएम अनुपम मिश्रा और सीएचसी अधीक्षक डॉ. संजय यादव टीम के साथ क्लीनिक पर छापेमारी किया। जहां पर कई मरीज भर्ती पाये गये। इसके अलावा दवा सहित अन्य अभिलेखों की जांच किया गया। जांच के दौरान भारी खामिया मिलने पर क्लीनिक को सीज कराया गया।

 सीएचसी अधीक्षक डा.संजय यादव ने बताया कि कलीनिक के नाम पर अवैध रूप से क्लीनिक संचालित किया जाता था। साथ ही मरीजों को भर्ती किया गया था। एसडीएम के निर्देश पर क्लीनिक को सीज कर दिया गया है। इस बाबत एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि अभियान चलाकर ऐसे क्लीनिक को बंद कराया जायेगा। जहां पूर्ण रूप से हास्पीटल के मानक की अनदेखी किया जाता है। इस मौके पर चौकी प्रभारी विजय राज, डा.बीके प्रसाद,विनय कुमार सिंह,सुभाष सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही।

इनसेट में......
हेल्थ केयर सेंटर के नाम पर चलता है कई हास्पीटल
नईबाजार के अलावा सकलडीहा पदुमनाथपुर ,बरठीं, सहित आसपास के क्षेत्र में कई क्लीनिक और हेल्थ केयर सेंटर है।जहां बकायदे मरीजों को भर्ती के अलावा दवा और आपरेशन की सुविधा मुहैया कराया जाता है। जहां जेनरिक दवाओं का भरमार है। आरोप है कि इस प्रकार के संचालकों की ओर से आसपास गांव के गरीबों से मनमानी वसूली की जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages