रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा सीएमओ डा.वाईके राय के निर्देश पर गुरूवार को अधीक्षक डा.संजय यादव ने सीएचसी पर मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार की रोग कुल 246 महिलाओं का पंजीकरण किया गया।
मानसिक स्वास्थ्य शिविर को सम्बोधित करते हुए प्रांतीय चिकित्सा संघ के जिलाध्यक्ष व सीएचसी अधीक्षक डा.संजय यादव ने कहा कि मजबूत आत्म बल हर रोगों का निवारण है। बिमारी किसी प्रकार का हो आप नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचकर उचित परामर्श जरूर ले। जिससे समय रहते बिमारी का निजात मिल सके।
शिविर में परिवार नियोजन के तहत 131,मानसिक 40,टीवी 10, कुष्ठ 7, गर्भवती महिलाओं की जांच 31,शूगर 71,वीपी 76,महिला नसबंदी 3 और हीमोग्लोबिन 43 जांच किया गया। इस मौके मनोचिकित्सक डा.नीतेश सिंह,डा.अवधेश,डा.अजय,डा.बीके प्रसाद,डा.एलबी शर्मा,रजनीकांत राय,अमित मिश्र,उपेन्द्र सिंह,साइबा खांन,अर्चना पांडेय,अंजली चौबे,संध्या पटेल,ज्योति,ज्योतिलता,रंजू शर्मा, प्रीति कुमारी,सोनम,अंकिता यादव आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें