रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा विद्युत वितरण खण्ड तृतीय के अर्न्तगत शुक्रवार को दूसरे दिन बहरवानी और शिवगढ़ गांवो मे बिजलीं विभाग ने छापेमारी की। इस दौरान आधा दर्जन के खिलाफ बिजलीं चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। इस दौरान 44 हजार रुपये बकाया राजस्व की वसूली किया गया। बिजलीं विभाग की छापेमारी की इस कार्रवाई से हड़कंप मच रहा।

बिजलीं चोरी रोकने सहित राजस्व वसूली को लेकर बिजलीं विभाग गंभीर है।इसी क्रम बहरवानी और शिवगढ़ में तीन तीन लोगों के खिलाफ बिजली चोरी करते हुए पाये जाने पर विभागीय अधिकारियों ने बिजली थाना में मुकदमा दर्ज कराया। अवर अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि 44 हजार रुपये की राजस्व वसूली की गई है। उन्होंने बताया कि बिजलीं चोरी और बकाया बिल वसूली के खिलाफ लगातार अभियान चलता रहेगा। इस मौके पर अवर अभिंयता अरविंद कुमार, निरंजन सहित अन्य रहे।




.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें