रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा विकास खण्ड के चतुर्भुजपुर और कटसिल में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान दो महिलाओ का गोदभराई और दो बच्चों का अन्नप्राशन हुआ। बीडीओ केके सिंह ने ग्रामीणो की समस्याओं को सुन निस्तारित किया और शासन की संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान स्वंय चौपाल में अपना जांच कराते हुए लोगों को जागरूक किया।

शासन के निर्देश पर ग्राम चौपाल लगाकर गांव में ही समस्याओं का निस्तारण कराने की पहल शुरू कर दिया गया है। इस क्रम में बीडीओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियो ने समस्याओं को सुना। इसके साथ ही स्टाल लगाकर शासन की संचालित योजनाओं की जानकारी दिया।बीडीओ ने कहा कि गांवो को हाईटेक बनाने के लिए शासन गंभीर है। सड़क,चकरोड, नाली,आवास,शौचालय के साथ ही आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनाकर जरूरतमंदों को लाभान्वित किया जा रहा है।
बीडीओ ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुचे इसके लिए चौपाल का आयोजन किया गया है।ताकि अधिकारी आपके गांव में आकर समस्याओं से रूबरू हो।और आपको कही और जाने की जरूरत न हो। इस मौके पर बीडीओ केके सिंह,एडीओ पंचायत बजरंगी पाण्डेय,ग्राम पंचायत अधिकारी महेंद्र यादव, संजय यादव, मिथिलेश गुप्ता, सतीश कुमार,लल्लन राय, मनीष सिंह सहित अन्य अधिकारी,ग्राम प्रधान और ग्रामीण मौजूद रहे।




.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें