रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा सकलडीहा पीजी कॉलेज में शुक्रवार को काकोरी कांड का शताब्दी समारोह मनाया गया।इस दौरान शहीदों को नमन करते हुऐ,भारत माता के अमर शहीद महान क्रांतिकारी सपूतों की याद में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने किया।

उन्होंने ने कहां की काकोरी कांड से संबंधित अमर शहीद राम प्रसाद बिस्मिल,अशफाक उल्ला खान, राजेंद्र लाहिड़ी,केशव चक्रवर्ती,मुकुंदी लाल बनवारी लाल जैसे प्रमुख 10 क्रांतिकारी मां भारती के वीर सपूतों के सिनों से निकली चिंगारियां ने कायरों के नापाक इरादे को जलाकर नष्ट कर दिया।
मां भारती एवं भारत की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुतियां दी। 9 अगस्त 1925 कि यह घटना अखबारों की प्रमुख खबर बनी।गोष्टी के प्रमुख वक्ताओं में प्रोफेसर दयानिधि सिंह यादव,डॉ. जितेंद्र यादव,डॉ0अनिल तिवारी, प्रोफेसर शमीम राईन, डॉ0 राजेश यादव,डॉ0यज्ञनाथ पांडेय,प्रोफेसर विजेंदर सिंह ने अपने विचार रखें। कार्यक्रम संयोजक डॉ0श्याम लाल सिंह यादव ने बताया कि इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें स्वयंसेवक विनोद विश्वकर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया नियामत अली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा छात्र देवंती एवं छात्र आसिफ अंसारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ शहीदों के याद में दीप प्रज्वलन से किया गया। इस मौके पर डॉ0जितेंद्र यादव वरीय कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना सहित अन्य मौजूद रहे।




.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें