एसडीएम ने बाढ़ चौकियों का किया निरीक्षण - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 11 अगस्त 2024

एसडीएम ने बाढ़ चौकियों का किया निरीक्षण

रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देख जिला प्रशासन सतर्क जो गया है।शनिवार को सकलडीहा एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बाढ़ चौकियों का निरीक्षण किया।साथ ही तटवर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों से मिलकर वार्ता किया।और तहसील कर्मियों को हर परिस्थिति में अलर्ट रहने का निर्देश दिया।









इन दिनों गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखकर तटवर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है । वही बाढ़ की आशंका को लेकर तटवर्ती क्षेत्र के ग्रामीण पशु चारा और खुद को सुरक्षित स्थानों पर रखने के लिए लोगो सामानों को समेटने लगे है । एसडीएम अनुमप मिश्रा ने गंगा नदी के तटवर्ती गांव सराय, बलुआ, महुअर कलां, हरधन, विजयी के पूरा, टांडा कलां, सोनबरसा, पूरा विजयी, तिरगांवा सहित आदि का निरीक्षण किया।
साथ ही बाढ़ के दृष्टिगत ग्रामीणों से वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था का एहसास कराया ।इसके साथ ही स्थापित विभिन्न बाढ़ चौकियों का निरीक्षण किया। वही सम्बंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को 24 घंटे तैनात रहने का निर्देश दिया । इस दौरान एसडीएम अनुपम मिश्रा ने कहा कि गंगा का पानी घट रहा है। फिर भी आपात स्थिति में निपटने के लिए अधिकारीयो व कर्मचारियों को मुस्तैद रहने को निर्देशित किया गया है । ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की असुविधा नही होनी चाहिए । इस दौरान बलुआ एसओ अशोक मिश्रा व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages