रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वाईके राय शनिवार को सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान शनिवार को ऑनकॉलिग हुई आधा दर्जन महिलाओं का प्रसव होने पर सीएचसी अधीक्षक की प्रशंसा किया।इस दौरान वार्ड सहित हेल्थ एटीएम का निरीक्षण किया। शीध्र ही सीएचसी की आपरेशन कक्ष को माड्यूलर ओटी बनवाने व एक सप्ताह के अंदर जनरेटर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
सीएचसी पर अगस्त माह में अब तक आठ से अधिक महिलाओं का ऑन कालिंग योजना के तहत वरिष्ठ महिला चिकित्सक डा0यादव के माध्यम से आपरेशन से प्रसव कराया गया।सीएमओ डा0 वाईके राय हकीकत जानने के लिये शनिवार को सीएचसी का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान वार्ड में भर्ती आपरेशन से हुए पांच जच्चा बच्चा से मिलकर जानकारी प्राप्त किया।शासन द्वारा मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया।
प्रसव पीड़ित महिलाओं की ओर से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी देने पर सीएचसी अधीक्षक डा0 संजय यादव और ऑन कॉलिंग महिला चिकित्सक डा0 अंजू यादव की प्रशंसा किया।सीएमओ डा0 वाईके राय ने सीएचसी की ओटी कक्ष को माड्यूलर कक्ष और तीन दिन के अंदर जनरेटर की सुविधा दिलाने का भरोशा दिया।इसी के साथ कहा कि जल्द ही मरीजो को एक नई तकनीक सुविधा मिलेगी।इसके पूर्व बरहनी,धानापुर और चहनिया सीएचसी का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त किया।इस मौके पर अधीक्षक डा0 संजय यादव, डा0 अंजू यादव, डा0 वीके प्रसाद, सारिका, सुमन, क्षितिज सिंह, संतोष, शिवेन्द्र, चन्द्रभानु सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

.jpg)


.jpg)



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें