रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से चंदौली से सकलडीहा वाया चहनिया सैदपुर सड़क का चौड़ीकरण कार्य तेज गति के साथ शुरू है।मंगलवार को कार्यदायी संस्था की ओर से सकलडीहा कस्बा के मुख्य मार्ग पर विद्युतीकरण कार्य के लिये बिजली पोल लगाने का कार्यशुरू होगया है।दुकानों के सामने लोहे की बिजली पोल लगाने से व्यापारियों में आक्रोश है। बरसात के दिनों में करंट उतरने व दुर्घटना होने की संभावना जताया है।
सकलडीहा कस्बा में सड़क चौड़ीकरण के तहत जमीन का अधिग्रहण कार्य पूरा होने के बाद नाला निर्माण आधा अधूरा कराया गया। अभी नाला कार्य पूरा हुआ नही कि विद्युती करण के लिये बिजली पोल लगाने का कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है। एक ओर जहां कस्बावासियों का चौड़ीकरण और नाला निर्माण के दौरान काफी परेशानी उठानी पड़ी ।वही दूसरी ओर दुकान के सामने लोहे की बिजली पोल लगाने से व्यापारियों में आक्रोश पनपने लगा है।व्यापारियों ने आरोप लगाया कि अभी नाला और सड़क निर्माण कार्य पूरा हुआ नही कि जगह जगह बिजली पोल के लिये सुरंग खोदे जाने से मकान हिल जा रहे है। तार सिफ्टिंग के दौरान बिजली आपूर्ति भी बंद होने की समस्या गहराने लगा है। व्यापारी नेता श्याम बहादूर, लल्लू खां,मोनू चौधरी,सिरी राजभर,संजय मोदनवाल ने दुकानों के सामने से बिजली पोल हटाने की मांग उठाया है। उधर कार्यदायी संस्था सुधीर चौहान ने बताया कि बिजली पोल से कोई समस्या नहीं होगा।बिजली पोल लगाने के बाद तार सिफ्टिंग का कार्य पूरा कराया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें