कौन बनेगा करोड़ पति की हॉट सीट पर पहुंची शोभा पटवा,हर्ष - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 20 नवंबर 2024

कौन बनेगा करोड़ पति की हॉट सीट पर पहुंची शोभा पटवा,हर्ष

 


रिपोर्टर/अमित कुमार  चंदौली अमिताभ बच्चन की चर्चित टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर रायबरेली की शोभा पटवा के पहुंचने पर अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देववंशी और राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा सहित समाज के लोगों ने हर्ष जताया है। मंगलवार को शोभा पटवा अमिताभ बच्चन के साथ शामिल होगी। इसके पूर्व में शोभा पटवा 2014 में भी टॉप 10 में थी। लेकिन हॉट सीट पर नहीं पहुंच पायी थी। इस बार हॉट सीट पर पहुंचने का सपना पूरा होगा। पूरे समाज  के लोगों में खुशी की लहर है।
रायबरेली के आचार्य द्विवेदी नगर की रहने वाली शोभा उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल है। वह प्रयागराज में तैनात हैं । शोभा पटवा अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष भी है। इनके भाई माता प्रसाद देववंशी अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के मुख्यवाडी के प्रदेश अध्यक्ष है। शोभा ने बताया कि वह पहली बार 2014 में भी कौन बनेगा करोड़पति शो के फाइनल में जगह बनाई थी। किंतु उस वक्त वह हॉट शीट पर नहीं पहुंच सकी । इस बार वह इस सपने को पूरा कर दिया। अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति के हॉट शो में शोभा पटवा के पहुंचने पर अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देववंशी राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा ने हर्ष जताया। कहा कि यह पटवा समाज का गौरव की बात है। शोभा ने पटवा समाज का मान सम्मान यूपी ही नही पूरे देश में लहराया है। भाई माता प्रसाद पटवा,चन्द्र प्रकाश पटवा माता आशा देवी सहित संरक्षक विजय बहादूर पटवा,प्रमोद देववंशी, आरके सिंह,सीता राम गुप्ता,अरविंद पटवा,सुरेश पटवा,आनंदी लाल गुप्ता आदि ने हर्ष जताया है।
इनसेट में........
भाई को बहन ने अमिताभ बच्चन से मिलने का पूरा कराया सपना
शोभा के भाई माता प्रसाद देववंशी ने बताया कि वह सचिन तेंदुलकर और अमिताभ बच्चन को फॉलो करते हैं। उनका सपना था कि वह दोनों से लाइव मिले।सचिन से मिलने के चक्कर में मैच देखने के लिए चेन्नई गए थे। बहन ने अमिताभ बच्चन से मिलने का सपना बहन ने पूरा कराया है ।
 
शोभा का भव्य सम्मान करने का किया ऐलान
अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देववंशी और राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा ने कहा कि शोभा पटवा ने पूरे यूपी ही नही पूरे देश में पटवा समाज का गौरव बढ़ाने का काम किया है। मुम्बई से लौटने के बाद संगठन की ओर से शोभा गुप्ता का भव्य सम्मान करने का ऐलान किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages