रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा शुक्रवार की देर शाम को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव व पूर्व मंत्री डॉ अरविंद राजभर कस्बा स्थित महिला संगठन जिलाध्यक्ष मुन्नी देवी के घर शोक सभा मे पहुँचे। बीते सप्ताह मुन्नी देवी के बेटे का ट्रेन से कट कर मौत हो गई थी। घटना को लेकर परिजनों को हर संभव सहयोग का भरोशा दिया। अंत में कोतवाल हरिनारायण पटेल को उचित सहयोग देने को बताया। इसके बाद अन्य गांव में पहुंचकर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में डॉ0अरविंद राजभर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार हर तबके का विकास किया जा रहा है। पंचायत विभाग की ओर से आवास,सड़क सहित अन्य योजनाओं को कार्यकर्ता हर जरूरत मन्द तक पहुँचाने का काम करें। समाज के लोगों को गुमराह होने की जरूरत नही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने हर कार्यकर्ताओं के मान सम्मान का ख्याल रहता है। उन्होंने विशुनपुरा, रानेपुर,गौसपुर,दुबौलिया गांव में भी पहुँचकर कार्यकर्ताओ से मुलाकात किया।इस दौरान जिलाध्यक्ष आनंद राजभर,संजीव सिंह,नीलेश जायसवाल,बबलू राजभर,संतोष सोनकर,राहुल राजभर,सतीश यादव,रमेश राम सहित अन्य रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें