चौथे दिन स्कॉउट गाइड में छात्रों को दिया गया प्रशिक्षण - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 3 दिसंबर 2024

चौथे दिन स्कॉउट गाइड में छात्रों को दिया गया प्रशिक्षण

रिपोर्टर/अमित कुमार  सकलडीहा उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड  जनपद चंदौली के तत्वावधान में सकलडीहा इंटर कॉलेज सकलडीहा में सोमवार को चौथे दिन स्काउट, गाइड तृतीय सोपान शिविर के अवसर पर विभिन्न तरह के प्रशिक्षण दिया गया। शिविर के चौथे दिन डॉ0 प्रमोद कुमार पांडेय की उपस्थिति में ध्वज शिष्टाचार कराया गया। वीपी सिक्स,पीटी परेड,कलर पार्टी,सीटी के संकेत, गांठ फांस बंधन ,मामोमा के कार्य के बारे में जानकारी दी गई।ध्वज शिष्टाचार के दौरान बच्चों को सम्बोधित करते हुए डॉ0 प्रमोद कुमार पांडेय ने कहा कि जीवन में सबसे पहले मानव के अंदर अनुशासन का होना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है।स्काउट साहसी होता है, मितव्यई होता है सबका मित्र व एक दूसरे स्काउट गाइड का भाई बहन जैसा होता है। जो इस नौ नियमों को याद रखता है वह स्वतः ही अपनी बुलंदियों को छू लेता है। इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष सत्यमूर्ति ओझा के संरक्षण में आयोजित प्रशिक्षण का चौथा दिन जिला स्काउट के वरिष्ठ मास्टर जय प्रकाश रावत व काउंसलर सुनीता मौर्या तथा रेखा यादव द्वारा स्काउट आंदोलन, प्रार्थना, झंडा गीत, नियम आदि की विधिवत जानकारी दी गयी।इस अवसर पर राम विलास पांडेय ,शरद चंद्र विवेक,चंद्र नारायण शर्मा,सपना मिश्र,प्रियंका,वासियुज्जमा खा,रामकरण,सुनीता मौर्य,रेखा यादव,संजय मिश्र, संजीव कुमार यादव, दिलीप सिंह अजय गुप्ता सहित आदि लोग उपस्थित रहे।







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages