रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर समापन मंगलवार को संपन्न हुआ।मुख्य अतिथि प्राचार्य विकायल भारती व जिला कोषाध्यक्ष भारत स्काउट गाइड सत्यमूर्ति ओझा ने मां सरस्वती के तैल चित्रण पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरूआत किया। इस दौरान टेंट तम्बू निर्माण व बिना बर्तन का भोजन बनाना, रोल प्ले ,भाषण आदि कार्यक्रम का निरीक्षण किया। स्काउट की 6 टोली ने एवं गाइड की 7 टोली द्वारा प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि प्राचार्य डायट विकायल भारतीय ने कहा कि स्काउट गाइड विधा से बच्चों को आसानी से उनके अंदर एकता भाव, अनुशासन, समाज सेवा, देश सेवा का गुण दिया जा सकता है। इस मौके पर डॉक्टर रामानंद कुमार,जयंत कुमार सिंह, बिजेंद्र भारती, प्रवीण कुमार राय, केदार सिंह यादव, डॉ0 अजहर सईद, हरिवंश यादव, डॉ0 बैजनाथ पांडे, डॉ0 रोशन कुमार सिंह, देवेंद्र उपाध्याय, ट्रेनर महेंद्र कुमार,पूजा यादव, जिला स्काउट मास्टर जयप्रकाश रावत, प्रशिक्षु पूजा, अनुपमा सिंह, अंजलि, पूजा मौर्य, प्रिया, प्रियंका, स्मृति तिवारी, अरिसा, शबाना, ज्योति मौर्य, आशीष, सौरभ, राजकमल, आकाश, नीतीश, वैश सिद्दीकी, शुभम यादव आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें