नि:शुल्क कैंप शिविर में ग्रामीणों को स्वास्थ्य के लिये किया जागरूक कैंप शिविर - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 16 दिसंबर 2024

नि:शुल्क कैंप शिविर में ग्रामीणों को स्वास्थ्य के लिये किया जागरूक कैंप शिविर

रिपोर्टर/अमित कुमार


सकलडीहा क्षेत्र के ओरवा गांव में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों की विभिन्न जांच,परामर्श और दवाए दी गई। शिविर में बड़ी संख्या में लोगो ने अपनी जांच कराई। इस दौरान मुख्य अतिथि भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने दीप प्रजल्वित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शरुआत किया।
स्वास्थ्य शिविर में लखनऊ केजेएमयू के डॉ. वी. डी मिश्रा के द्वारा शुगर, ब्लड प्रेशर, पी.एफ. टी (फेफड़ों की क्षमता ) सहित अनेक जाँच एवं चिकित्सीय परामर्श मरीजों को देकर दवा वितरण किया गया। भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजन से निःशुल्क चिकित्सीय सेवा का लाभ दिया जा रहा है। जिससे गंभीर बीमारी होने से बचाया जा सकता है। मानव सेवा एवं समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। कहा कि चिकित्सक ईश्वर का रूप होता है। ग्रामीण क्षेत्र में यह सुविधा उपलब्ध कराकर लोगों का पैसा और समय दोनों का बचत किया गया। इस मौके पर भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी,डॉ शम्भूनाथ, डॉ विकास दीप मिश्रा, डॉ प्रीति मिश्रा, घनश्याम तिवारी, सूरज पाण्डेय,नन्हूक मौर्या, विभा सिंह, रविशंकर सिंह, रोहित पाण्डेय, गोलू, शिवानंद, पुष्कर, नागेंद्र, विवेक, दीपेश तिवारी सहित इत्यादि ग्रामीण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages