रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा सकलडीहा अलीनगर तिराहे पर दुकान के सामने बाउंड्री होने के कारण सकलडीहा अलीनगर मार्ग पर शाम होते ही जाम की स्थिती हो जा रही है। जिसके कारण आवागमन में काफी परेशानी हो रही है।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से समस्या से निजात दिलाने की मांग उठाया है।
सकलडीहा के मुख्य तिराहा अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर हर रविवार को मीना बाजार लगती है। जिसके कारण तिराहे पर भीड़ भाड़ लगता है। वही दूसरी ओर तिराहे के समीप सड़क के किनारे बाउड्री होने के कारण सवारी वाहन से लेकर राहगीरों का वाहन सड़क के किनारे खड़ा होता है। सड़क चौड़ीकरण में लगी बड़ी बड़ी वाहन डंफर,टैंकर और हाइवा जैसी लम्बी वाहन तिराहे पर आकर फस जाती है। जिससे कारण जाम की स्थिती हो जाती है।
व्यापारियों ने आरोप लगाया कि तहसील और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी सड़क के किनारे किये गये बाउड्री की समस्या दूर करा लेते तो जाम की समस्या से निजात मिल जाता। इस बाबत कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि जनहित में भू स्वामी से बात करके सड़क के किनारे दिये गये बाउड्री हटवाने का प्रयास किया जायेगा। जिससे जाम की समसया से लोगो को निजात दिलाया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें