रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड की तीन दिवसीय रैली रविवार को महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज चंदौली में सम्पन्न हुआ। जिसमें जूनियर तहसील वर्ग स्काउट एवं जूनियर तहसील वर्ग स्काउट संवर्ग में सकलडीहा इंटर कालेज के छात्रों ने प्रथम स्थान हासिल किया। वही समग्र मूल्यांकन में सकलडीहा इंटर कालेज जिला उप चैंपियनशीप का खिताब जीता। इस उपलब्धि पर शिक्षक और छात्रों में हर्ष है।
महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज चंदौली में बीते 13 दिसम्बर से उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड की जिला स्तरीय रैली शुरू था।रविवार को देर शाम तीन दिवसीय रैली का समापन हुआ। जिसमें सकलडीहा इंटर कॉलेज के छात्र छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए उप जिला चैंपियनशीप का खिताब जीता।वही जूनियर तहसील वर्ग स्काउट एवं जूनियर तहसील वर्ग स्काउट संवर्ग में सकलडीहा इंटर कालेज के छात्रों ने प्रथम स्थान हासिल किया। कालेज के प्रबंधक पंकज कुमार पांडेय और प्रधानाचार्य कमलापति पाण्डेय ने स्काउट गाइड को उप चैंपियनशीप का खीताब जीतने पर बधाई दी है।कहा कि यह गौरव का क्षण है। शिक्षकों में खुशी की लहर है। अब ये स्काउट ओर गाइड मंडल रैली में जिले की तरफ से प्रतिभाग करेगे।इस अवसर पर डा. प्रमोद पांडेय,घनश्याम त्रिपाठी,राजीव श्रीवास्तव,मनोज यादव,त्रिभुवन सिंह,संतोष मिश्र,दिलीप सिंह सहित सभी ने उप विजेता टीम को बधाई दिया।टीम का नेतृत्व कैप्टन सत्य मूर्ति ओझा संजीव कुमार यादव एवं उमेश यादव ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें