इग्नू अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का छात्रों को दिलाता है पहचान:प्रदीप - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024

इग्नू अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का छात्रों को दिलाता है पहचान:प्रदीप

             


रिपोर्टर/अमित कुमार  सकलडीहा सकलडीहा पीजी कॉलेज में संचालित  इग्नू अध्ययन केन्द्र  48047 में जनवरी माह से विभिन्न रोजगार परक शिक्षा के प्रति प्रवेश प्रारंभ होगा। गुरूवार को सकलडीहा पीजी कॉलेज में क्षेत्रीय सहायक निदेशक डा.संजय व प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय और केन्द्र समन्वयक प्रोफेसर शमीम राईन ने संयुक्त रूप से विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी देते हुए छात्रों को प्रवेश हेतु जागरूक किया।
इग्नू के क्षेत्रीय सहायक निदेशक डॉ संजय कुमार  ने कहा कि इग्नू एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का विश्वविद्यालय है।  इसकी डिग्री की मान्यता पूरे विश्व में है l इग्नू से जुड़ना विद्यार्थी के लिए गर्व की बात होती है l महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने कहा की इग्नू विभिन्न प्रकार के रोजगार पाठ्यक्रम चल रहा है।महाविद्यालय की छात्र-छात्राएं रेगुलर कोर्स के साथ-साथ रोजगार परख पाठ्यक्रम में भी प्रवेश ले सकते है l अंत में क्षेत्रीय निदेशक ने प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय से इग्नू के विकास के लिए वार्ता की इग्नू के कार्यालय का निरीक्षण और कर्मचारियों से जानकारी भी लिया। इस मौके अध्ययन केंद्र के समन्वय प्रोफेसर शमीम  राइन,धर्मेन्द्र कुमार सहित अन्य रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages