आदि आश्रम में धूमधाम से मनाया गया अनन्य दिवस भंडारा - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 29 जनवरी 2025

आदि आश्रम में धूमधाम से मनाया गया अनन्य दिवस भंडारा

    



रिपोर्टर/अमित कुमार सकलडीहा परम पूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु के 73 वें अनन्य दिवस पर मंगलवार को आदि आश्रम हरिहरपुर में श्री सर्वेश्वरी समूह की ओर से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस दौरान प्रातः प्रभात फेरी, हवन पूजन और पवित्र ग्रंथ सफल योनि का पाठ हुआ। इसके उपरांत खिचड़ी प्रसाद का वितरण आश्रम की ओर से किया गया।
प्रत्येक वर्ष माघ कृष्ण चतुर्दशी के दिन श्री सर्वेश्वरी समूह के श्रद्धालु भक्तों द्वारा श्रद्धापूर्वक अनन्य दिवस मनाया जाता है। पर्व का महात्म्य अघोरेश्वर महाप्रभु के साथ घटी एक अलौकिक घटना से हैं। आज ही के दिन महाप्रभु अवधूत भगवान राम जी को मां अन्नपूर्णा से भिक्षा के अन्न प्राप्त हुआ था। इसका उल्लेख महाप्रभु ने किया है । महाप्रभु के शब्दों में मैं भिक्षाटन कर जीवन यापन करता रहता था। हर जगह तिरस्कारपूर्ण शब्दावली से ही स्वागत होता था। 

बहुत उपेक्षित रहा मैं और बहुत दिनों का भूखा भी था। आज ही के दिन माँ नें एक बुढ़िया के रूप में अपने फांकते हुए अन्न में से एक मुट्ठी मुझे दिया। इसी दिन से मुझे अन्न-वस्त्र इतना मिला कि मैं दूसरों की तरफ टालने लगा। महाप्रभु को अन्न प्राप्त होने के बाद से ही इस दिवस को अनन्य दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। इस मौके पर शिवाजी सिंह, रविन्द्र प्रताप सिंह, पोप सिंह, अमित सिंह, विक्की सिंह, राहुल सिंह सहित अन्य भक्तगण उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages