ह्यूमन राइट सी डब्लू ए संगठन की गई मासिक बैठक - ABR NEWS

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 4 सितंबर 2023

ह्यूमन राइट सी डब्लू ए संगठन की गई मासिक बैठक

रिपोर्टर/अमित कुमार चन्दौली ह्यूमन राइट सी डब्लू ए की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में रविवार की दोपहर लीलापुर स्थित द हाईवे रसोई ढाबा पर सकुशल संपन्न हुआ। बैठक में चेयरमैन योगेन्द्र कुमार सिंह योगी तथा केन्द्रीय पर्यवेक्षक प्रशान्त सिंह के साथ जिला इकाई,तहसील इकाई व ब्लाक इकाई के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे,बैठक में पदाधिकारीयों को संगठन विस्तार और संगठन के कार्यों से अवगत कराया गया तथा निरीह और गरीब लोगों की किस प्रकार मदद की जाए यह बताया गया।

ह्यूमन राइट सी डब्लू ए चेयरमैन योगेन्द्र कुमार सिंह योगी ने बैठक में पदाधिकारीयों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोग संगठन का विस्तार करते हुए समाज में फैल रही बुराईयों के प्रति आवाज उठाते हुए गरीब मजलूमों की मदद करें।किसी गरीब मजलूम की मदद के लिए अगर आप लोग किसी अधिकारी या जनप्रतिनिधि के पास जाएं तो उनसे शालीनता पूर्वक अपनी बात रखें और वह लोग आप की बात सुनते हैं तो ठीक है अगर नहीं सुनते हैं तो जिलाध्यक्ष को अवगत कराएं और उस सम्बंध में मानवाधिकार आयोग को अवगत कराते हुए उनपर उचित कार्रवाई कराई जाएगी।वहीं केन्द्रीय पर्यवेक्षक प्रशान्त सिंह ने कहा कि आप सभी पदाधिकारी अपने क्षेत्र में जाएं और गरीब मजलूमों, किसानों से मुलाकात कर उनसे उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए उनसे एक दस रुपए के स्टाम्प पेपर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग दिल्ली के नाम शिकायती पत्र लिखकर लें ताकि संगठन द्वारा उनकी मदद किया जा सके।और आप लोग इस बात का भी ध्यान रखेंगे की आप को संगठन का पदाधिकारी समाजहित में कार्य करने के लिए बनाया गया है इसलिए समाज से आप लोगों के कारण संगठन पर कोई उंगली ना उठाने पाए।

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह और संचालन जिला सचिव अजीत प्रताप सिंह द्वारा किया गया। बैठक के दौरान मंडल अध्यक्ष संतोष पाण्डेय,मंडल प्रभारी अमित गुप्ता,जिला प्रभारी अम्बरीष कुमार सिंह,जिलाध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ डा० विवेक कुमार सिंह,जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह,जिला मीडिया प्रभारी अनिल कुमार सिंह,जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ आराधना त्रिपाठी और डा० महेन्द्र नाथ पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages